Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

अगर सूरज गायब हो गया तो क्या होगा ?

                     यह घट ना काल्पनिक है... इस घटना को पूरा पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ■क्या होगा अगर सूरज अचानक से गायब हो जाए 1 घंटे के लिए 1 दिन के लिए 1 महीने के लिए या फिर 1 साल तक अगर गायब रहे क्या होगा। यह घटना काल्पनिक तो जरूर है, मगर किसी भी तरह असल में हुआ तो क्या होगा उसको आप अभी देखने वाले देखते हैं और चलते हैं इस घटना के अंदर जो आपके रोंगटे खड़े कर देगे । ●चंद्रमा के साइज का एक बड़ा स्पेसशिप सौरमंडल के अंदर आ चुका है धरती के लोग इस बात से बेखबर हैं ।स्पेसिफिक दूर के तारामंडल में रहने वाले एलियंस (alliance) का जो कि सूरज को लेने आए उठाएं सेंस्क्वेयर नाम का एक  कार्ड वास मशीन ले आए इसकी मदद से वह सूरज को अंदर डालकर अपने सौरमंडल में ले जा रहे हैं, सूरज ही वह चीज है जो अपनी गुरुत्वाकर्षण बल की मदद से धरती को अपने चारों तरफ घुमाता रहता है। ■पर जैसे ही उन्होंने सूरज को अपने जगह से हटाया वैसे ही सौरमंडल के सारे ग्रह मंगल,बुध,बृहस्पति यह सब अपनी जगह से हिल कर अलग अलग हो गए। और अब अंतरि...